
पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर 24 परगना व नदिया जिलों से पुलिस ने 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घुसपैठ कराने वाले पांच दलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
कई घुसपैठियों ने उनके घर में पनाह ले रखी थी।
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके के माक्रविस स्ट्रीट से गुरुवार देर रात और बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान मोहम्मद अबीउर रहमान (37) के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के नाराइल जिले के नूतनगंज का रहने वाला है।
बड़े गिरोह से हो सकते रहमान के संबंध
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रहमान बिना वैध दस्तावेज के भारत में दाखिल हुआ था। कोलकाता आकर उसने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करवा लिए। वह इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल धोखाधड़ी व आपराधिक गतिविधियों में करता था। पुलिस को रहमान के संबंध फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले किसी बड़े गिरोह से होने का संदेह है।
नदिया में 210 बांग्लादेशी गिरफ्तार
दूसरी तरफ नदिया जिले में धानतला व हांसखाली थाने की पुलिस ने बुधवार व गुरुवार रात संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से 10 बांग्लादेशी घुसपैठियों व उन्हें सीमा पार कराकर लाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस जिले में पिछले दो महीने में करीब 210 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है।
नदी के रास्तों में तलाशी अभियान
इसी तरह उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर इलाके से भी दो घुसैपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। घुसपैठ पर लगाम कसने को इस जिले के बनगांव इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नदी मार्गों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।